जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson & Johnson) के एकल खुराक टीकों का दक्षिण अफ्रीका से निर्यात किया गया जहां बहुत कम लोगों का ही पूर्ण टीकाकरण हो पाया है. वहीं, यूरोपीय देश बड़ी संख्या में अपने लोगों का टीकाकरण कर चुके हैं और उन्होंने जरूरमतंद देशों को टीके दान भी किए हैं. दक्षिण अफ्रीकी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कहा कि देश की सरकार के जॉनसन एंड जॉनसन और अन्य टीका विनिर्माताओं के साथ संबंधों का पूर्ण खुलासा होना चाहिए.
उल्लेखनीय है कि न्यूयॉर्क टाइम्स ने खुलासा किया है कि दक्षिण अफ्रीका में एस्पेन फार्माकेयर द्वारा विनिर्मित जॉनसन एंड जॉनसन के लाखों टीकों का यूरोप निर्यात किया जा रहा है. यह भी पढ़ें : COVID-19 Update: भारत में 24 घंटे में 35,178 नए कोविड मामले दर्ज
हेल्थ जस्टिस इनिशिएटिव संगठन की फातिमा हसन ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि जॉनसन एंड जॉनसन का आचरण निदंनीय, अनैतिक और असंवैधानिक रहा है.’’ देश के अन्य कई स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने भी टीकों के निर्यात को लेकर कंपनी की आलोचना की है.