खेल की खबरें | सोनम और कामिलिनी ने अंडर-19 महिला टी20 एशिया कप में भारत को पाकिस्तान पर जीत दिलाई

कुआलालंपुर, 19 दिसंबर भारत ने स्पिनर सोनम यादव के चार विकेट और जी कामिलिनी की उम्दा बल्लेबाजी से अंडर-19 महिला टी20 एशिया कप के ग्रुप ए मैच में रविवार को यहां पाकिस्तान को नौ विकेट से हरा दिया।

बाएं हाथ की 17 वर्षीय स्पिनर सोनम ने छह रन पर चार विकेट लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिससे भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 20 ओवर में सिर्फ सात विकेट पर 67 रन पर रोक दिया।

भारत ने इसके जवाब में कामिलिनी की 29 गेंद में 44 रन की नाबाद पारी की बदौलत 7.5 ओवर में एक विकेट पर 68 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे पाकिस्तान की केवल दो खिलाड़ी सलामी बल्लेबाज कोमल खान (24) और फातिमा खान (11) ही दोहरे अंक तक पहुंची सकी।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय सलामी बल्लेबाज त्रिशा गोंगडी भी खाता खोले बिना पवेलियन लौट गईं जिसके बाद कामिलिनी और सानिका चालके (नाबाद 19) ने दूसरे विकेट के लिए 67 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को जीत दिला दी।

सोलह वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज कामिलिनी ने पाकिस्तानी के कमजोर गेंदबजी आक्रमण को ध्वस्त करते हुए चार चौके और तीन छक्के मारे।

सुपर चार चरण के लिए टीमों का फैसला होने से पहले भारत मंगलवार को अपने आखिरी ग्रुप ए मैच में नेपाल से खेलेगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)