चुनाव आयोग के नोटिस पर बोले संजय राउत, शिवसेना महाराष्ट्र में 11 करोड़ लोगों के दिलों में बसती है, और क्या सबूत चाहिए

शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने शनिवार को कहा कि राज्य की जनता उन लोगों को नहीं भूलेगी जिन्होंने पार्टी की पीठ में छुरा घोंपा है. राउत की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है, जब निर्वाचन आयोग ने शिवसेना के उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले खेमों को पार्टी के चुनाव चिह्न पर अपने दावों के समर्थन में दस्तावेज जमा करने को कहा है.

Close
Search

चुनाव आयोग के नोटिस पर बोले संजय राउत, शिवसेना महाराष्ट्र में 11 करोड़ लोगों के दिलों में बसती है, और क्या सबूत चाहिए

शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने शनिवार को कहा कि राज्य की जनता उन लोगों को नहीं भूलेगी जिन्होंने पार्टी की पीठ में छुरा घोंपा है. राउत की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है, जब निर्वाचन आयोग ने शिवसेना के उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले खेमों को पार्टी के चुनाव चिह्न पर अपने दावों के समर्थन में दस्तावेज जमा करने को कहा है.

एजेंसी न्यूज Bhasha|
चुनाव आयोग के नोटिस पर बोले संजय राउत, शिवसेना महाराष्ट्र में 11 करोड़ लोगों के दिलों में बसती है, और क्या सबूत चाहिए
शिवसेना नेता संजय राउत (Photo Credit : ANI)

नई दिल्ली: शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत (Sanjay Raut)  ने शनिवार को कहा कि राज्य की जनता उन लोगों को नहीं भूलेगी जिन्होंने पार्टी की पीठ में छुरा घोंपा है. राउत की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है, जब निर्वाचन आयोग ने शिवसेना के उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले खेमों को पार्टी के चुनाव चिह्न पर अपने दावों के समर्थन में दस्तावेज जमा करने को कहा है. राउत ने मुंबई में संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि 56 साल पहले बालासाहेब ठाकरे द्वारा गठित एक पार्टी को जनता का समर्थन साबित करने के लिए दस्तावेज जमा करने को कहा गया है.

उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र के 11 करोड़ लोग शिवसेना के समर्थन का सबूत हैं। 10-12 लोगों को रिश्वत देकर तोड़ लेना कोई सबूत नहीं है. राउत ने आरोप लगाया कि दिल्ली में बैठे लोगों के हाथ में बागी (विधायक) हथियार बन गए हैं, जो बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र के लोग आपको मुंहतोड़ जवाब देंगे।’’ उन्होंने कहा कि आदित्य ठाकरे को उनके राज्यव्यापी दौरे के दौरान लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है. यह भी पढ़े: Maharashtra:असली शिवसेना कौन? चुनाव आयोग ने शिंदे-उद्दव को 8 अगस्त तक साबित करने की दी मोहलत

राउत ने कहा, ‘‘जिन लोगों ने शिवसेना की पीठ में छुरा घोंपा है, जिन्होंने महाराष्ट्र के गौरव को ठेस पहुंचाया है, उन्हें राज्य के लोग कभी माफ नहीं करेंगे।’’ राउत ने सवाल किया, ‘‘शिवसेना महाराष्ट्र के हर व्यक्ति के दिल में बसती है.

यह महाराष्ट्र में हर हाथ को ताकत देती है. और क्या सबूत चाहिए.

निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने बताया कि दोनों खेमों से दस्तावेज जमा करने के लिए कहा गया है, जिनमें पार्टी की विधायी और संगठनात्मक इकाइयों से समर्थन का पत्र तथा विरोधी गुटों के लिखित बयान शामिल हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel