Maharashtra:असली शिवसेना कौन? चुनाव आयोग ने शिंदे-उद्दव को 8 अगस्त तक साबित करने की दी मोहलत
एकनाथ शिंदे व उद्धव ठाकरे (Photo: Twitter)

Who Is Real Shiv Sena: महाराष्ट्र में उद्धव सरकार गिरने के बाद एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार बन गई है. लेकिन अब शिवसेना (Shivsena) को हासिल करने के लिए असली लड़ाई चल रही है. बगावत करके एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) फिलहाल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन चुके हैं और खुद के गुट को असली शिवसेना बता रहे हैं, जबकि उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने इस दावे को चुनौती दी है. दोनों के ही गुट शिवसेना और उसके चुनाव चिन्ह को अपने कब्जे में रखना चाहते हैं. आदित्य ठाकरे का बड़ा हमला, कहा- महाराष्ट्र की नई सरकार ‘शैतानी महत्वाकांक्षा’ से पैदा हुई, गिर जाएगी

चुनाव आयोग (Election Commission) ने उद्धव और एकनाथ शिंदे गुट को 8 अगस्त तक साबित करने के लिए कहा है कि शिवसेना के असली दावेदार कौन हैं. अब दोनों गुटों को तय तारीख में 1 बजे तक दावे से संबंधित दस्तावेज जमा करने होंगे.

इससे पहले एकनाथ शिंदे गुट ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर शिवसेना का चुनाव चिन्ह 'धनुष-बाण’ उन्हें आवंटित करने की मांग की थी. शिंदे गुट ने 55 में से 40 विधायकों और 19 लोकसभा सांसदों में से 12 के समर्थन का दावा किया था. साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला व महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर द्वारा दी गई मान्यता का हवाला दिया था.

वहीं उद्धव ठाकरे के गुट ने भी निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा था. अपनी इस चिट्ठी में पूर्व मुख्यमंत्री के खेमे ने अनुरोध किया था कि पार्टी के नाम और उसके चुनाव चिह्न पर दावों के लिए कोई भी फैसला लेने से पहले उसके विचार को सुना जाए.

आपको बता दें कि शिवसेना के पास धनुष और तीर का चुनाव चिन्ह है. संगठन को 19 अक्टूबर 1989 को पंजीकृत किया गया था. इसे 15 दिसंबर 1989 को एक राज्य स्तरीय पार्टी के रूप में मान्यता मिली थी. ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को 23 जनवरी 2018 को अगले पांच साल के लिए शिवसेना नेता नियुक्त किया था.