देश की खबरें | जयपुर में सात अवैध पिस्तौल बरामद, आरोपी युवक गिरफ्तार

जयपुर, 25 नवंबर राजस्थान पुलिस ने यहां एक वांछित बदमाश को गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध हथियार बरामद किए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि इस युवक के पास से मैगजीन के साथ सात पिस्तौल, एक अतिरिक्त मैगजीन एवं आठ कारतूस बरामद किए गए हैं।

पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार युवक हेमराज सौरोत ‘इंस्टाग्राम’ के जरिए अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करता था। वह यहां एक स्पा सेन्टर में मारपीट एवं डकैती की वारदात वांछित था।

पुलिस उपायुक्त दिगंत आनंद ने बताया कि आरोपी के बारे में जानकारी मिली थी कि वह मध्यप्रदेश से भारी मात्रा में स्वचालित पिस्तौल खरीदकर ला रहा है जिन्हें वह बदमाशों को बेचेगा।

आनंद ने बताया कि इस सूचना पर सोमवार को मानसरोवर के एक इलाके में पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया।

पुलिस के मुताबिक उसके बैग से मैगजीन के साथ सात पिस्तौल, एक अतिरिक्त मैगजीन तथा कारतूस बरामद किए गए। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)