IPL 2025 Mega Auction Live Updates Online Day 2: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 मेगा नीलामी के पहले दिन फ्रेंचाइजियों ने भारतीय खिलाड़ियों पर खूब पैसा खर्च किया, जिसमें ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर जैसे खिलाड़ियों ने इस बड़े इवेंट से सबसे ज्यादा पैसा कमाया. लखनऊ सुपर जायंट्स पंत को 27 करोड़ रुपये की बोली लगाकर आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड तोड़ दिया. श्रेयस अय्यर, जिन्होंने कुछ समय के लिए उपरोक्त रिकॉर्ड अपने नाम किया था, को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा. वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 23.75 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत पर वापस खरीद लिया. कुल मिलाकर, पहले दिन ही फ्रैंचाइजी ने खिलाड़ियों को खरीदने पर 467.95 करोड़ रुपये खर्च किए. यह भी पढ़ें: आईपीएल मेगा ऑक्शन में आज भी लगे कई बड़ी बोली, जेद्दा में दूसरे दिन की नीलामी में कई दिग्गज भी गए UNSOLD, यहां देखें पूरी लिस्ट
आज दूसरे दिन की आईपीएल मेगा ऑक्शन में स्वास्तिक छिकारा, माधव कौशिक, पुखराज मान, मयांग डागर, अनुकूल रॉय, अवनीश अरवेल्ली, वंश बेदी, हार्विक देसाई, साकिब हुसैन, विद्वाथ कवरप्पा, राजन कुमार, प्रशांत सोलंकी, झटवेध सुब्रमण्यन, फिन एलन, डेवाल्ड ब्रेविस, बेन डकेट, मोईन अली, जोश फिलिप, उमरान मलिक, मुस्तफिजुर रहमान, नवीन उल हक, उमेश यादव, रिशद हुसैन, आंद्रे सिद्धार्थ, ऋषि धवन समेत कई खिलाड़ी अभी तक अनसोल्ड गए है.
दो साल से अधिक समय तक राष्ट्रीय टीम से बाहर रहे भुवनेश्वर कुमार के अनुभव की आईपीएल फ्रेंचाइजी के बीच काफी मांग रही और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने सोमवार को 10.75 करोड़ रुपये में उनकी सेवाएं हासिल कर लीं. मेगा नीलामी का दूसरा दिन कई भारतीय तेज गेंदबाजों के लिए आकर्षक रहा, जबकि कुछ बड़े नाम भी नीलामी में शामिल हुए.