विदेश की खबरें | लाल सागर में पर्यटकों की नौका डूबने से 17 लोग लापता: मिस्र के अधिकारी
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

अधिकारियों के मुताबिक, लाल सागर क्षेत्र के गवर्नर अम्र हनाफी ने कहा कि बचावकर्मियों ने तटीय शहर मार्सा आलम के दक्षिण में नौका से 28 लोगों को बचा लिया, तथा कुछ लोगों को चिकित्सा उपचार के लिए हवाई मार्ग से ले जाया गया।

हनाफी ने बताया कि नौका पर विभिन्न देशों के 31 पर्यटक तथा चालक दल के 14 सदस्य सवार थे।

‘गवर्नरेट’ को सोमवार को सूर्योदय से कुछ पहले ही नौका से उसके संकट में होने की सूचना प्राप्त हुई। यह नौका मार्सा आलम से पांच दिन की यात्रा पर निकली थी।

यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि चार डेस्क वाली लकड़ी की पतवार वाली मोटर नौका किस कारण से डूबी। इसके निर्माता की वेबसाइट के अनुसार 'सी स्टोरी' नामक नौका को 2022 में बनाया गया था और इसमें 36 यात्री बैठ सकते हैं।

नौका के संचालक से तत्काल संपर्क नहीं हो सका। मिस्र की सेना ‘गवर्नरेट’ के साथ बचाव अभियान का समन्वय कर रही है।

क्षेत्र में संघर्षों के खतरे के कारण कई पर्यटक कंपनियों ने लाल सागर की यात्रा बंद कर दी है या उसे सीमित कर दिया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)