Sensex Today: सेंसेक्स 476 अंक की छलांग के साथ सर्वकालिक उच्चस्तर पर, निफ्टी का भी नया रिकॉर्ड

विदेशी पूंजी के प्रवाह के बीच टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), भारती एयरटेल तथा टाइटन के शेयरों में तेजी से बुधवार को सेंसेक्स 476 अंक की छलांग के साथ अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 476.11 अंक या 0.82 प्रतिशत के लाभ के साथ 58,723.20 अंक पर बंद हुआ.

Close
Search

Sensex Today: सेंसेक्स 476 अंक की छलांग के साथ सर्वकालिक उच्चस्तर पर, निफ्टी का भी नया रिकॉर्ड

विदेशी पूंजी के प्रवाह के बीच टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), भारती एयरटेल तथा टाइटन के शेयरों में तेजी से बुधवार को सेंसेक्स 476 अंक की छलांग के साथ अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 476.11 अंक या 0.82 प्रतिशत के लाभ के साथ 58,723.20 अंक पर बंद हुआ.

एजेंसी न्यूज Bhasha|
Sensex Today: सेंसेक्स 476 अंक की छलांग के साथ सर्वकालिक उच्चस्तर पर, निफ्टी का भी नया रिकॉर्ड
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

मुंबई, 15 सितंबर : विदेशी पूंजी के प्रवाह के बीच टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), भारती एयरटेल तथा टाइटन के शेयरों में तेजी से बुधवार को सेंसेक्स (Sensex) 476 अंक की छलांग के साथ अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 476.11 अंक या 0.82 प्रतिशत के लाभ के साथ 58,723.20 अंक पर बंद हुआ. यह इसका नया रिकॉर्ड है. दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 58,777.06 अंक के अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर को भी छुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 139.45 अंक या 0.80 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,519.45 अंक पर पहुंच गया. निफ्टी का भी यह नया रिकॉर्ड है. दिन में कारोबार के दौरान निफ्टी 17,532.70 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर तक गया. सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी का शेयर सबसे अधिक सात प्रतिशत चढ़ गया.

भारती एयरटेल, टाइटन, एचसीएल टेक, एसबीआई, पावरग्रिड, टीसीएस तथा एक्सिस बैंक के शेयर भी लाभ में रहे. वहीं दूसरी ओर एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस और नेस्ले इंडिया के शेयरों में गिरावट आई. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को दूरसंचार क्षेत्र के लिए राहत पैकेज को मंजूरी दी. इसके तहत दूरसंचार कंपनियों पर सांविधिक बकाये के भुगतान की चार साल की छूट दी गई है. इसके अलावा क्षेत्र में स्वत: मंजूर मार्ग से 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति दी गई है. यह भी पढ़ें : Gujarat: कल होने वाले मंत्रियों के शपथ ग्रहण को लेकर फंसा पेंच, पद छीनने से नाखुश कई नेता विजय रुपाणी से मिलने पहुंचे- रिपोर्ट

साथ ही मंत्रिमंडल ने वाहन, वाहन कलपुर्जा क्षेत्र और ड्रोन उद्योग के लिए 26,058 करोड़ रुपये की उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना को भी मंजूरी दी है. अन्य एशियाई बाजारों में चीन के शंघाई कम्पोजिट, जापान के निक्की तथा हांगकांग के हैंगसेंग में नुकसान रहा. वहीं दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहा. दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला रुख था. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 1.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74.37 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change