नयी दिल्ली, 31 दिसंबर नव वर्ष 2025 के स्वागत के लिए की गई व्यवस्थाओं के बीच लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मंगलवार को हजारों पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया, चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए तथा राज्यों में यातायात नियंत्रित किया गया।
शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर अंकुश लगाने के लिए प्रमुख शहरों के प्रमुख स्थानों पर यातायात पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया और उन्हें ‘एल्कोमीटर’ उपलब्ध कराए गए।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि नए साल की पूर्व संध्या पर गुंडागर्दी और यातायात नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए दिल्ली में करीब 20,000 पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों को रोकने के लिए प्रमुख स्थानों पर 50 टीमों को तैनात किया गया है और उन्हें एल्कोमीटर दिए गए हैं।
‘एल्कोमीटर’ के जरिये श्वास परिक्षण किया जाता, जिससे अल्कोहल के सेवन के बारे में पता चलता है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रात आठ बजे के बाद कनॉट प्लेस के आसपास यातायात पर प्रतिबंध लगा दिया गया। कनॉट प्लेस के 10 स्थानों की पहचान की गई, जहां वाहनों को जाने की अनुमति नहीं दी गई।
नयी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) देवेश कुमार महला ने बताया, ‘‘हमने नए साल की पूर्व संध्या पर सभी निवासियों और आगंतुकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक व्यवस्था की।’’
उन्होंने बताया कि विभिन्न क्लबों, होटलों, रेस्तरां, पब, मॉल में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है और ऐसे स्थानों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।
व्यवस्था को दो क्षेत्रों ए और बी में विभाजित किया गया है।
महला ने बताया, ‘‘जोन-ए में संसद मार्ग और कनॉट प्लेस जैसे स्थानों पर अतिरिक्त डीसीपी-1 की निगरानी होगी, जबकि जोन-बी में चाणक्यपुरी, बाराखंभा रोड और तुगलक रोड जैसे स्थानों पर अतिरिक्त डीसीपी-1 की निगरानी होगी। इसमें चार एसीपी, 23 इंस्पेक्टर, 648 पुलिसकर्मी, 100 होमगार्ड और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 11 कंपनियां तैनात रहेंगी।’’
नये साल की पूर्व संध्या पर महराष्ट्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसके तहत मुंबई में 14,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
एक अधिकारी ने बताया कि इनमें 12,000 से अधिक पुलिस कांस्टेबल, 2,184 अधिकारी, 53 सहायक आयुक्त, 29 उपायुक्त और आठ अतिरिक्त आयुक्त स्तर के अधिकारी शामिल हैं।
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने भी रेलवे स्टेशनों और प्लेटफार्म पर सुरक्षा बढ़ा दी है।
कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि बेंगलुरू में 7,500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष चौकियां तथा पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है।
उन्होंने बताया, ‘‘हमने नए साल का जश्न सुरक्षित तरीके से मनाने के लिए सभी तरह के एहतियाती कदम उठाए हैं। हमारा मुख्य उद्देश्य किसी भी अप्रिय घटना को रोकना है। बेंगलुरु में करीब 8.5 लाख लोग इस अवसर पर जश्न मनाएंगे...।’’
मंत्री ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों, नागरिक सुरक्षा कर्मचारियों और अन्य सहित कुल 11,830 पुलिसकर्मी पूरे शहर में कड़ी निगरानी रखेंगे तथा संभावित रेव पार्टियों और नशीली दवाओं से संबंधित गतिविधियों पर नजर रखेंगे।
सरकार ने शहर में नए साल का जश्न रात एक बजे तक ही मनाने की अनुमति दी है।
गुजरात में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद में 6,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और लोकप्रिय स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस अंतर-राज्यीय सीमाओं पर वाहनों की जांच कर रही है तथा श्वास विश्लेषक और मोबाइल विश्लेषक किट का उपयोग करके शराब और नशीली दवाओं के सेवन करने वाले लोगों की जांच कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)