देश की खबरें | दिल्ली यात्रा के दौरान भारतीय वाणिज्य दूतावासों की सुरक्षा पर चर्चा होगी: अमेरिकी राजनयिक

कोलकाता, 19 नवंबर अमेरिका में भारतीय वाणिज्य दूतावासों पर हमलों को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक जेंट्री स्मिथ ने मंगलवार को कहा कि वह दिल्ली की अपनी यात्रा के दौरान अपने भारतीय समकक्षों के साथ सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

राजनयिक सुरक्षा के लिए सहायक विदेश मंत्री स्मिथ ने 22 वर्ष पहले यहां अमेरिकन सेंटर पर हुए आतंकवादी हमले में मारे गए पांच सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

स्मिथ ने यहां अमेरिकन सेंटर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जब मैं दिल्ली की यात्रा करूंगा तो इनमें से बहुत सी (सुरक्षा-संबंधी) बातचीत होगी। मेरे पद पर रहते हुए मेरी एक जिम्मेदारी यह सुनिश्चित करना है कि अमेरिका में सेवा देने वाले सभी राजनयिकों की सुरक्षा पर गंभीरता से ध्यान दिया जाए।’’

उनका आज देर शाम दिल्ली के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम है।

खालिस्तान समर्थकों के एक समूह ने इस वर्ष मार्च और जुलाई में सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला किया था।

स्मिथ ने कहा, ‘‘हम अमेरिका में स्थित दूतावासों, वाणिज्य दूतावासों और अन्य विदेशी मिशनों के साथ संपर्क में हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जब हम अपनी सभी जिम्मेदारियों पर विचार करें, तो हम इस तथ्य को कभी न भूलें कि सुरक्षा देना भी उन जिम्मेदारियों में से एक है।’’

स्मिथ ने कोलकाता आने से पहले मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई का दौरा किया था। अमेरिकी राजनयिक ने यहां 2002 के हमले में मारे गए सुरक्षाकर्मियों की याद में अमेरिकन सेंटर में आयोजित पुष्पांजलि समारोह में भाग लिया।

कोलकाता में 22 जनवरी 2002 को अमेरिकन सेंटर पर आतंकवादियों के हमले में चार पुलिस कांस्टेबल और एक निजी सुरक्षा गार्ड मारे गए थे, जबकि 20 अन्य घायल हो गए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)