अगरतला, 24 नवंबर टिपरा मोथा पार्टी (टीएमपी) सुप्रीमो प्रद्योत किशोर माणिक्य देबबर्मा ने कहा कि टिपरासा समझौते पर दूसरे दौर की वार्ता तीन दिसंबर को दिल्ली में होगी।
टीएमपी ने दो मार्च को दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में पूर्वोत्तर राज्य में स्वदेशी लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए केंद्र और त्रिपुरा सरकार के साथ एक समझौते पर दस्तखत किए थे।
प्रद्योत ने शनिवार को 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "मुझे सूचित किया गया है कि टिपरासा समझौते पर दूसरे दौर की वार्ता तीन दिसंबर को आयोजित की जाएगी। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पिछले डेढ़ महीने में यह दूसरी आधिकारिक बैठक होगी।"
उन्होंने कहा, "हमारे टिपरासा के भविष्य से समझौता नहीं किया जा सकता है। मैं अपने समुदायों के एजेंडे को प्राथमिकता देना जारी रखूंगा और किसी भी राजनीतिक लाभ की ओर नहीं देखूंगा। हमें यह महसूस करना होगा कि हमारे क्षेत्र और लोगों का विकास कुछ नेताओं के पुनर्वास से अधिक महत्वपूर्ण है।"
हालांकि, त्रिपुरा के गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को कहा कि टिपरासा समझौते पर दूसरी बैठक अगले महीने के पहले हफ्ते में दिल्ली में होने वाली है, लेकिन इसकी तारीख अभी तय नहीं हुई है।
केंद्र ने पहले ही गृह मंत्रालय के पूर्वोत्तर सलाहकार एके मिश्रा की अध्यक्षता में छह-सदस्यीय समिति का गठन किया है।
समिति के अन्य सदस्यों में प्रद्योत किशोर देबबर्मा, टीएमपी अध्यक्ष बीके ह्रांगखॉल, गृह मंत्रालय में पूर्वोत्तर मामलों के सचिव, त्रिपुरा सरकार के गृह विभाग के सचिव और आदिवासी कल्याण विभाग के सचिव शामिल हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)