Shivaji Patil Fire Accident: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद कोल्हापुर के चंदगढ़ में जश्न के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. यहां स्वतंत्र उम्मीदवार और चंदगढ़ विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक शिवाजी पाटिल विजय जुलूस के दौरान आग लगने से घायल हो गए. यह घटना महगांव में हुई, जब महिलाओं ने शिवाजी पाटिल का स्वागत करते हुए उनकी आरती उतारी. इस दौरान एक क्रेन से बड़ी मात्रा में गुलाल भीड़ पर छोड़ा गया. गुलाल आरती की थालियों में गिरते ही अचानक आग लग गई.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें इस हादसे का भयानक दृश्य देखा जा सकता है. चुनाव जीतने के बाद हुए इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे ने खुशी के माहौल को गम में बदल दिया. जनता और समर्थक शिवाजी पाटिल के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
ये भी पढें: VIDEO: अंबरनाथ में भीषण सड़क हादसा! पिकअप वाहन हुआ स्कूटी सवार पर पलटी, एक की दबकर मौत, वीडियो वायरल
कोल्हापुर के चंदगढ़ में विजय जश्न के दौरान हादसा
#VideoViral #कोल्हापुराच्या चंदगडमध्ये आमदाराच्या विजयी मिरवणुकीत गुलाल उधळताच आगीचा भडका! महिलांसह काही कार्यकर्ते जखमी#chandgad #Kolhapur #MaharashtraElection2024 pic.twitter.com/7x1RedUxm1
— Hindustan Times Marathi (@htmarathi) November 24, 2024
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने से कई लोग झुलस गए. सभी घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल प्रशासन के अनुसार, शिवाजी पाटिल की हालत अब स्थिर है, लेकिन उन्हें कुछ और दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा.
बता दें, शिवाजी पाटिल ने चंदगड विधानसभा चुनाव में 24,134 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. उन्होंने कुल 84,254 वोट हासिल किए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी एनसीपी के नागेश पाटिल को 60,120 वोट और एनसीपी-एसपी की नंदाताई बाभुलकर-कुपेकर को 47,259 वोट मिले.