Philippines Dengue Outbreak: फिलीपींस में डेंगू का प्रकोप, इस साल अब तक 881 लोगों की मौत
Representational Image | Pixabay

मनीला, 24 नवंबर : फिलीपींस के स्वास्थ्य विभाग (डीओएच) ने कहा कि इस वर्ष 1 जनवरी से 16 नवंबर तक डेंगू के 340,860 मामले सामने आए, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 81 फीसदी अधिक है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्वास्थ्य विभाग के हवाले से बताया कि इस अवधि में डेंगू के कारण 881 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है. एजेंसी ने कहा कि इस वर्ष अब तक मृत्यु दर 0.26 प्रतिशत है, जो पिछले वर्ष दर्ज की गई 0.34 प्रतिशत से कम है.

फिलीपींस के स्वास्थ्य सचिव टेओडोरो हर्बोजा ने देशवासियों से सतर्क रहने का आग्रह किया, खासकर उन लोगों से जो अक्टूबर और नवंबर में देश में आए छह तूफानों के कारण आई बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कहा कि लगातार आए तूफानों के बाद, मच्छर स्थिर पानी में पनप सकते हैं. फिलीपींस में डेंगू एक आम बीमारी है. डेंगू सहित जल जनित संक्रामक रोग आमतौर पर बरसात के मौसम में चरम पर होते हैं. यह भी पढ़ें : Elon Musk ने एक दिन में 640 मिलियन वोटों की गिनती के लिए भारत को सराहा, अमेरिका पर कसा तंज

फिलीपींस में 16 नवंबर को आए 'मैन-यी' तूफान के कारण आठ लोगों की मौत हो गई थी. तूफान के कारण देश में कई जगहों पर बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं हुईं. यह तूफान एक महीने से भी कम समय में फिलीपींस में आया छठा शक्तिशाली तूफान था. यह इस साल फिलीपींस में आने वाला 16वां उष्णकटिबंधीय चक्रवात (ट्रॉपिकल साइक्लोन) है. लगातार आए चक्रवातों के कारण भारी वर्षा, बाढ़ और भूस्खलन हुआ, जिससे लुजोन और द्वीप समूह के अन्य भागों में भारी तबाही मच गई थी.