UP Election 2022: अखिलेश यादव ने शिवपाल सिंह को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- समाजवादी पार्टी का Shivpal की पार्टी से गठबंधन होगा
अखिलेश यादव (Photo Credits ANI)

इटावा (उत्तर प्रदेश): समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बुधवार को कहा कि वह पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के जन्मदिन पर इसी महीने चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) को साथ लाने के लिए काम करेंगे. सपा अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि वह अपने चाचा को पूरा सम्मान देंगे, और उनकी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के साथ वह आने वाले विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) के लिए गठबंधन करेंगे. UP Election 2022: बीजेपी को टक्कर देने के लिए क्या फिर एक होगी चाचा-भतीजे की जोड़ी? अखिलेश यादव ने शिवपाल सिंह के लिए कही यह बड़ी बात

अपने पैतृक गांव सैफई में दिवाली मनाने पहुंचे अखिलेश यादव ने पत्रकारों से कहा, ''नेताजी का जन्मदिन तो बहुत दूर है हम आज ही कहे दे रहे हैं कि हम उनका पूरा सम्मान करते हैं, हमारा गठबंधन होगा. नेताजी के जन्मदिन पर हम चाचा शिवपाल सिंह को साथ लाने का काम करेंगे.''

यादव ने कहा, ‘‘राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा को हराने के लिए, हम राज्य के क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन करेंगे और छोटे राजनीतिक दलों को एक साथ लाने के लिए काम करेंगे. कुछ दल पहले ही हमारे साथ आ चुके हैं, उनमें से एक राजभर जी की पार्टी है (ओम प्रकाश राजभर के नेतृत्व वाली एसबीएसपी. स्वाभाविक है कि मेरे चाचा की भी एक पार्टी है और उन्हें पूरा सम्मान दिया जाएगा और उनकी पार्टी के साथ भी उनका गठबंधन होगा.”

एक सवाल के जवाब में अखिलेश ने कहा कि उनके चाचा की पार्टी से गठबंधन होगा, विलय नहीं. अखिलेश यादव की सरकार में वरिष्ठ मंत्री रहे शिवपाल सिंह यादव के साथ उनका मतभेद हो गया था. शिवपाल को अखिलेश ने पार्टी में अलग कर दिया था, और 2017 में पार्टी की बागडोर अपने हाथों में ले ली थी.

भतीजे अखिलेश यादव के साथ मतभेद और पारिवारिक कलह के परिणामस्वरूप, इटावा की जसवंतनगर सीट से विधायक शिवपाल ने सपा छोड़ा और 2018 में अपनी पार्टी -प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया का गठन किया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)