मुंबई, एक दिसंबर अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया शुक्रवार को चार पैसे मजबूत होकर 83.33 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। जीडीपी और अन्य महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़े बेहतर होने तथा शेयर बाजारों में तेजी के रुख के कारण रुपये में मजबूती रही।
बाजार सूत्रों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चेतेल की कीमतों में गिरावट आने के कारण भी रुपये को समर्थन मिला।
तेल निर्यातक देशों के संगठन ओपेक और सहयोगी देशों द्वारा वर्ष 2024 में अपना उत्पादन नहीं घटाने के बारे में सहमत होने की वजह से वैश्विक कच्चे तेल की कीमतें 84 डॉलर प्रति बैरल के स्तर से घटता हुआ 80 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 83.29 पर मजबूती से खुला और दिन के कारोबार में यह 83.25 के ऊपरी तथा 83.36 के निचले स्तर तक पहुंचा।
कारोबार के अंत में रुपया डॉलर के मुकाबले 83.33 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले चार पैसे की मजबूती को दर्शाता है।
रुपया पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पांच पैसे की गिरावट के साथ 83.37 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.19 प्रतिशत घटकर 103.30 पर रहा।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.23 प्रतिशत घटकर 80.67 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 492.75 अंक उछलकर 67,481.19 अंक पर बंद हुआ।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल बने हुए हैं। उन्होंने शुक्रवार को 1,589.61 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।
भारत की जीडीपी वृद्धि दर जुलाई-सितंबर तिमाही में उम्मीद से कहीं अधिक 7.6 प्रतिशत रही। इस तरह भारत ने दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था का अपना दर्जा बरकरार रखा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)