जरुरी जानकारी | रुपया 35 पैसे की गिरावट के साथ 82.60 प्रति डॉलर पर बंद

मुंबई, 6 जुलाई अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 35 पैसे की गिरावट के साथ 82.60 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। रुपये में पिछले पांच महीनों में पहली बार एक दिन में इतनी बड़ी गिरावट आई।

बाजार सूत्रों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों के घरेलू शेयरों में भारी खरीदारी और कच्चे तेल की कीमत में नरम रुख भी रुपये को समर्थन देने में विफल रहे। जोखिम उठाने की प्रतिकूल स्थिति और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा सख्त मौद्रिक नीति अपनाये जाने के संकेतों के कारण डॉलर में तेजी रही।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.36 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान यह 82.36 के उच्चतम स्तर और 82.60 के निचले स्तर को छूने के बाद अंत में अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 35 पैसे की गिरावट के साथ 82.60 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 82.25 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इससे पूर्व इस वर्ष 6 फरवरी को रुपये में 68 पैसे की सर्वाधिक गिरावट आई थी।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि जोखिम से बचने और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की जुलाई में सख्त मौद्रिक नीति की आशंका के बीच सुरक्षित निवेश वाली संपत्ति की मांग के कारण डॉलर में तेजी आई।

दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 103.30 रह गया। इस गिरावट के बावजूद डॉलर सूचकांक 103 के ऊंचे स्तर पर बना हुआ है और इस कारण रुपये पर भी असर पड़ा।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75.38 डॉलर प्रति बैरल रह।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 339.60 अंक चढ़कर रिकॉर्ड 65,785.64 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 2,641.05 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की खरीद की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)