मुंबई, नौ अक्टूबर स्थानीय शेयर बाजारों के कमजोरी के रुख और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले महज एक पैसे की गिरावट के साथ 83.28 के भाव पर लगभग स्थिर बंद हुआ।
बाजार सूत्रों ने कहा कि पश्चिम एशिया को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में डॉलर में तेजी आई है।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.24 प्रति डॉलर के भाव पर खुला। अंत में यह पिछले बंद भाव के मुकाबले महज एक पैसे की गिरावट के साथ 83.28 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
दिन में कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 83.21 के उच्च स्तर तक गया और 83.28 के निचले स्तर तक भी आया। शुक्रवार को रुपया दो पैसे की गिरावट के साथ 83.27 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
एलकेपी सिक्योरिटीज में शोध विश्लेषण उपाध्यक्ष जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘लगता है कि रिजर्व बैंक रुपये की गिरावट को थाम रहा है क्योंकि 83.30 रुपये पर इसे समर्थन मिल रहा है। हालांकि कच्चे तेल और डॉलर में मजबूती रुपये को 83.10 रुपये से ऊपर नहीं जाने देगी। आगे चलकर रुपया 83.10-83.50 के दायरे में देखा जा सकता है और रुपये में कमजोरी जारी रह सकती है।’’
इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.43 प्रतिशत चढ़कर 106.49 पर रहा।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 3.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 87.36 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 483.24 अंक की गिरावट के साथ 65,512.39 अंक पर बंद हुआ।
विदेशी संस्थागत निवेशक घरेलू बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने सोमवार को 997.76 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिक्री की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)