गुवाहाटी, 10 जनवरी असम में शुक्रवार को पांच करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया गया और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कछार जिले के कटिगोरा में एक संयुक्त अभियान में राज्य पुलिस और सीमा समुक्षा बल (बीएसएफ) ने पड़ोसी राज्य से लायी जा रही 3.1 करोड़ रुपये मूल्य की 442 ग्राम हेरोइन जब्त की।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
कार्बी आंगलोंग जिले में पुलिस ने पड़ोसी राज्य से आ रहे एक वाहन को रोका और 9.11 किलोग्राम अफीम के साथ 1,030 किलोग्राम मॉर्फीन बरामद की, जिसकी कीमत दो करोड़ रुपये आंकी गई है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने कहा, "हम नशा मुक्त असम के लिए अपना अभियान जारी रखेंगे।"
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)