गुवाहाटी, आठ सितंबर कांग्रेस की असम इकाई के पूर्व अध्यक्ष रिपुन बोरा तृणमूल कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष पद से हाल में इस्तीफा देने के बाद रविवार को कांग्रेस में लौट आए।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के असम के प्रभारी महासचिव जितेंद्र सिंह ने चराईदेव में विस्तारित कार्यकारी समिति की बैठक की शुरुआत में बोरा का पार्टी में लौटने पर स्वागत किया।
बोरा ने कहा, ‘‘असम के लोग भाजपा सरकार के कुशासन से तंग आ गए हैं। हम कांग्रेस को और मजबूत करने तथा सत्तारूढ़ गठबंधन के भ्रष्टाचार, साम्प्रदायिकता का लोगों के सामने पर्दाफाश करने के लिए एक साथ मिलकर काम करेंगे।’’
बोरा के साथ तृणमूल की प्रदेश इकाई के कई शीर्ष पदाधिकारी भी कांग्रेस में शामिल हुए।
इस अवसर पर सिंह के अलावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा, विपक्ष के नेता देबब्रत सैकिया और अन्य नेता भी उपस्थित रहे।
राज्य मंत्रिमंडल के पूर्व सदस्य और पूर्व सांसद बोरा ने अप्रैल 2022 में कांग्रेस छोड़ी थी। उन्होंने एक सितंबर को तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा देते हुए दावा किया कि इस पूर्वोत्तर राज्य के लोग उसे पश्चिम बंगाल की एक ‘‘क्षेत्रीय पार्टी’’ मानते हैं तथा वे अपनी पार्टी के तौर पर उसे ‘‘स्वीकार करने के इच्छुक नहीं हैं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)