नयी दिल्ली, आठ जनवरी केंद्रीय बजट से तीन सप्ताह पहले वित्त मंत्रालय में किए गए फेरबदल के तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी अरुणीश चावला को राजस्व सचिव के पद से हटाकर निवेश एवं सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) का प्रमुख नियुक्त किया गया है।
कार्मिक मंत्रालय के आदेश के अनुसार, दीपम सचिव तुहिन कांत पांडे को चावला के स्थान पर राजस्व सचिव नियुक्त किया गया है। पांडे के पास वित्त सचिव की भी जिम्मेदारी है।
ये परिवर्तन ऐसे समय में हुए हैं जब वित्त मंत्रालय आगामी एक फरवरी को प्रस्तुत होने वाले केंद्रीय बजट पर काम कर रहा है।
बिहार कैडर के 1992 बैच के आईएएस अधिकारी चावला को पिछले साल 25 दिसंबर को ही राजस्व सचिव नियुक्त किया गया था।
आदेश में कहा गया है कि नियमित नियुक्ति होने तक वह वित्त मंत्रालय के सार्वजनिक उद्यम विभाग के सचिव और संस्कृति मंत्रालय के सचिव के पद का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।
ओडिशा कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी पांडे सार्वजनिक उद्यम विभाग के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)