नागपुर/मुंबई, तीन मई कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले ने बुधवार को सहयोगी पार्टी शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें ‘अन्य दलों के मामलों में हस्तक्षेप’ नहीं करना चाहिए।
पटोले के इस बयान पर राउत ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की।
कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाड़ी (एमवीए) में भागीदार हैं। महाराष्ट्र में नवंबर 2019 से जून 2022 तक इस गठबंधन के नेतृत्व वाली सरकार ने शासन किया।
राउत ने मंगलवार को कहा था कि कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे हैं, लेकिन पार्टी के फैसले राहुल गांधी द्वारा लिये जाते हैं।
राउत की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर पटोले ने नागपुर में अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा कि शिवसेना (यूबीटी) के नेता को अन्य दलों के मामलों में हस्तक्षेप करना बंद कर देना चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘‘संजय राउत कांग्रेस के प्रवक्ता नहीं हैं। वह कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे की क्षमता पर सवालिया निशान कैसे लगा सकते हैं? गांधी परिवार पर झूठे आरोप लगाना गलत है।’’
पटोले ने कहा, ‘‘मैं सुझाव दूंगा कि उन्हें (राउत) हमारी पार्टी के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।’’
पटोले के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए राउत ने कहा, ‘‘किसी ने भी उनकी (पटोले की) पार्टी के बारे में बात नहीं की। राकांपा प्रमुख शरद पवार ने अपनी किताब में उनकी (कांग्रेस) पार्टी के बारे में टिप्पणी की...अगर हम आपके (पटोले) बारे में बात करना शुरू करेंगे, तो यह पता चल जाएगा कि कौन चापलूस है और कौन चापलूसी में लिप्त है। मैं उनके बारे में बात नहीं करना चाहता।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)