राजस्थान सरकार ने आम जनता को दी बड़ी राहत, पेट्रोल-डीजल पर VAT 2% किया कम
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Photo Credit: PTI)

जयपुर, 29 जनवरी: राजस्थान सरकार ने राज्य में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) पर लगने वाले वैट की दर में 2 प्रतिशत की कमी कर पेट्रोल एवं डीजल की बढ़ती कीमतों से लोगों को राहत दी है. इस संबंध में वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं. यह आदेश 28 जनवरी रात 12 बजे से प्रभावी होंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम लंबे समय तक न्यूनतम स्तर पर होने के बावजूद पेट्रोल-डीजल के दाम उच्चतम स्तर पर होने से महंगाई बढ़ रही है और आमजन को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार द्वारा वर्तमान में पेट्रोल पर 32 रुपये 98 पैसे प्रति लीटर तथा डीजल पर 31 रुपये 83 पैसे प्रति लीटर उत्पाद शुल्क लिया जा रहा है, जो 'अत्यधिक' है. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि भारत सरकार की नीतियों के कारण राजस्थान सहित सभी राज्यों को राजस्व की भारी हानि हो रही है और आमजन को महंगे पेट्रोल-डीजल की मार झेलनी पड़ रही है.

यह भी पढ़ें: Weather Forecast: दिल्ली समेत उत्तर भारत में अभी जारी रहेगा ठंड का प्रकोप, कोहरे और शीतलहर से बढ़ेगी मुश्किलें

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जो पहल की है, केन्द्र सरकार भी उसका अनुसरण करे और पेट्रोल एवं डीजल पर केन्द्रीय करों में कमी लाकर लोगों को राहत दे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)