Rajasthan: कोटा में रेलवे कर्मचारी की हत्या के मामले में पत्नी और साले समेत पांच लोग गिरफ्तार
(Photo : X)

कोटा (राजस्थान), एक जून राजस्थान के कोटा जिले में एक रेलवे कर्मचारी की हत्या के दो दिन बाद पुलिस ने पीड़ित की पत्नी, उसके कथित प्रेमी और साले समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, शंभू कुमार की पत्नी मंजू (30) ने अपने भाई मनीष (26) के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी, ताकि उसे सरकारी नौकरी मिल सके, ऋण माफ हो सके और वह उसकी संपत्ति कब्जा सके. यह भी पढ़ें: गुजरात के बहुचराजी में स्क्रैप गोदाम में लगी भीषण आग, उठे काले धुएं के फव्वारे, देखें वीडियो

पुलिस ने बताया कि यह मामला बृहस्पतिवार को तब सामने आया जब रेलवे के मैकेनिकल सेक्शन में काम करने वाले शंभू कुमार (35) की 30 और 31 मई की दरमियानी रात हत्या कर दी गयी जब वह अपने सात वर्षीय बेटे के साथ सो रहा था. पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन ने बताया कि मनीष ने अपने जीजा की हत्या करने के लिए मोनू (21) नाम के हत्यारे को सुपारी दी थी. उसने अपने सहयोगी फरदीन (19) के साथ मिलकर धारदार हथियार से कुमार की हत्या कर दी थी। हत्यारों को इस काम के लिए पांच लाख रुपये दिए गए थे.

दुहन ने बताया कि महिला के प्रेमी रामकेश ने कुमार की हत्या के बाद मोनू और फरदीन को अपने घर में छिपाया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने इस हत्याकांड में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)