Rajasthan Rain Update: भारी बारिश की चेतावनी के बीच राजस्‍थान में कई क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी
बारिश (Photo Credits: PTI)

जयपुर, 16 अगस्‍त : राजस्‍थान के अनेक हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी के बीच राज्‍य में बारिश का दौर जारी है. बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 180 मिलीमीटर बारिश बांसवाड़ा के भूंगड़ा में दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक के 24 घंटे के दौरान बांसवाड़ा के भूंगड़ा में 18 सेंटीमीटर, झालावाड़ के डग में 17 सेंटीमीटर, माउंट आबू में 12 सेंटीमीटर व प्रतापगढ़ के पीपलखूंट में 10 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई.

इसके अलावा भी बूंदी, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, टोंक व कोटा ज‍िले में अनेक जगह चार से लेकर 10 सेंटीमीटर तक बारिश हुई. इस दौरान राज्‍य के लगभग सभी जिलों में कहीं कहीं हल्‍की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. राजधानी जयपुर में कई द‍िनों से बादल छाये हैं व बूंदाबांदी का दौर जारी है. मंगलवार को भी शहर व आसपास के इलाकों में बादल छाये रहे. यह भी पढ़ें : Maharashtra: महाराष्ट्र के पालघर में व्यक्ति ने की पत्नी की हत्या, गिरफ्तार

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार उत्तरी बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के चलते राज्‍य में बारिश हो रही है. इसके असर से 16 व 17 अगस्त को राज्‍य में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है.