जयपुर, 20 दिसंबर : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) की कार का पहिया सड़क किनारे बनी नाली में उतर गया जिसके बाद गाड़ी बंद हो गई. इसके बाद उन्हें दूसरी कार से रवाना किया गया. भरतपुर के पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि कार मोड़ते समय पहिया सड़क किनारे नाली में चला गया, जिसके बाद गाड़ी बंद हो गई.
उन्होंने बताया कि कार में सवार मुख्यमंत्री समेत सभी लोग सुरक्षित हैं और किसी को किसी प्रकार की चोट नहीं लगी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल दूसरी कार उन्हें लेकर रवाना हुई. यह भी पढ़ें : Ram Temple Inauguration: विहिप ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए लालकृष्ण आडवाणी, जोशी को औपचारिक रूप से आमंत्रित किया
#गोवर्धन CM की गाड़ी नाले में फंसने के मामले में बड़ा अपडेट, CM भजनलाल शर्मा की गाड़ी के टायर नहीं फंसे थे, बल्कि काफिले की स्पेयर गाड़ी के फंसे थे टायर ।@BhajanlalBjp #RajasthanWithZee pic.twitter.com/cfmwaU4TsW
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) December 19, 2023
मुख्यमंत्री बनने के बाद भजनलाल शर्मा पहली बार मंगलवार को गृह नगर भरतपुर पहुंचे थे. मुख्यमंत्री भरतपुर में अपने आवास पर गये जहां उन्होंने माता-पिता एवं परिजनों से आर्शीवाद लिया. उन्होंने अपने आवास में बने मंदिर में पूजा की और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की.