अहमदाबाद, 16 अगस्त : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत(Ashok Gehlot), गुजरात में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की तैयारियों का जायजा लेने मंगलवार से राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं. गहलोत को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. इस नियुक्ति के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित गुजरात का यह उनका पहला दौरा है.
कांग्रेस की गुजरात इकाई के प्रवक्ता ने बताया कि गहलोत अपने दौरे की शुरुआत सूरत से करेंगे, जहां वह दक्षिण गुजरात मंडल के कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वह राजकोट रवाना होंगे. यह भी पढ़ें : कर्नाटक के शिवमोग्गा में हिंसा के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, 2 अन्य की तलाश जारी
राजकोट में वह सौराष्ट्र मंडल के पार्टी के नेताओं से मुलाकात करेंगे. उन्होंने बताया कि बुधवार को गहलोत वडोदरा तथा अहमदाबाद जाएंगे. बृहस्पतिवार को वह अहमदाबाद में मीडियाकर्मियों से बातचीत करेंगे.