Rahul Gandhi Bungalow: राहुल गांधी को 12 तुगलक लेन स्थित बंगला फिर आवंटित किया गया
Photo Credits ANI

नयी दिल्ली, आठ अगस्त: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने के एक दिन बाद मंगलवार को उनका पुराना सरकारी बंगला आवंटित करने का निर्णय किया गया है सूत्रों ने बताया कि संसद की आवास संबंधी समिति ने इस बारे में निर्णय किया है समझा जाता है कि राहुल गांधी को 12 तुगलक लेन स्थित उनका पुराना बंगला वापस आवंटित किया गया है. यह भी पढ़े: Rahul Gandhi Visit Wayanad: लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद जोश में राहुल गांधी, दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे वायनाड

इस बारे में पूछे जाने पर राहुल गांधी ने मीडिया से कहा, ‘‘ मेरा घर पूरा हिन्दुस्तान है उच्चतम न्यायालय ने ‘मोदी उपनाम’ संबंधी मानहानि के मामले में राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर शुक्रवार को रोक लगा दी थी इसके बाद सोमवार को लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना के माध्यम से उनकी लोकसभा सदस्यता बहाल हुई.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मार्च में गुजरात की एक अदालत द्वारा मानहानि के इस मामले में दोषी करार दिये जाने और लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित किये जाने के बाद 22 अप्रैल को लुटियंस दिल्ली में 12 तुगलक लेन स्थित अपना सरकारी आवास खाली कर दिया था राहुल गांधी पहली बार 2004 में उत्तर प्रदेश के अमेठी से सांसद चुने गए और तीन बार इस सीट से सांसद रहे उन्होंने 2019 में केरल के वायनाड संसदीय सीट से चुनाव जीता.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)