19 February 2025 Rashifal: आज के दिन जन्मदिन मनाने वालों की राशि, शुभ रंग और अंक के साथ ही उपाय
Close
Search

‘क्वाड’ समूह कोविड-19 रोधी टीकों की एक अरब खुराक के उत्पादन की दिशा में आगे बढ़ रहा है : अमेरिका

व्हाइट हाउस ने दुनियाभर के जरूरतमंद लोगों को कोविड-19 रोधी टीके नि:शुल्क उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि ‘क्वाड’ समूह भारत में टीकों की कम से कम एक अरब खुराक के उत्पादन की दिशा में आगे बढ़ रहा है. ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका ‘क्वाड’ समूह का हिस्सा हैं.

एजेंसी न्यूज Bhasha|
‘क्वाड’ समूह कोविड-19 रोधी टीकों की एक अरब खुराक के उत्पादन की दिशा में आगे बढ़ रहा है : अमेरिका
कोरोना का कहर (Photo Credits: PTI)

वाशिंगटन, 5 अगस्त : व्हाइट हाउस (White House) ने दुनियाभर के जरूरतमंद लोगों को कोविड-19 रोधी टीके नि:शुल्क उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि ‘क्वाड’ समूह भारत में टीकों की कम से कम एक अरब खुराक के उत्पादन की दिशा में आगे बढ़ रहा है. ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका ‘क्वाड’ समूह का हिस्सा हैं. क्वाड के नेताओं ने मार्च में ऑनलाइन शिखर सम्मेलन के दौरान दक्षिण पूर्व एशिया को एक अरब टीके उपलब्ध कराने का संकल्प किया था.

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ हमारे क्वाड साझेदार 2022 के अंत तक एशिया क्षेत्र के लिए भारत में कोविड-19 रोधी टीकों की कम से कम एक अरब खुराक के उत्पादन में मदद के लिए काम कर रहे हैं.’’उन्होंने बताया कि अमेरिका अभी तक विश्व को टीकों की 11 करोड़ खुराक दे चुका है. साकी ने कहा, ‘‘ किसी भी देश ने इतने टीके नहीं दिए हैं. हमने स्पष्ट कर दिया था कि यह तो शुरुआत है, हमने ‘फाइज़र’ की जो 50 करोड़ खुराक खरीदी हैं उन्हें भी इस माह के अंत में दान देना शुरू करेंगे.’’ यह भी पढ़ें : COVID-19 Update: कोरोना के वैश्विक मामलों ने 20 करोड़ का आंकड़ा पार किया

अमेरिका के किसी भी अन्य देश की तुलना में वैश्विक स्तर पर ‘‘कहीं अधिक’’ कदम उठाने का दावा करते हुए साकी ने विश्व समुदाय से कार्रवाई तेज करने की अपील की. उन्होंने कहा, ‘‘ हमने जी7 में कुछ कार्रवाई होते देखी. काफी कुछ किए जाने की जरूरत है.’’ साकी ने कहा कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, अभी और 11 अरब खुराकों की जरूरत है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel