चंडीगढ़: पंजाब पुलिस के एक सहायक उपनिरीक्षक जोरावर सिंह (ASI Jorawar Singh) का नशा करता हुआ वीडियो वायरल होने के बाद उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. यह जानकारी शनिवार को अधिकारियों ने दी. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के निर्देश पर तरनतारन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी. एच. निंबाले ने एएसआई जोरावर सिंह को बर्खास्त करने की अधिसूचना जारी की. मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि वर्दी में अगर कोई कर्मी आपराधिक कृत्य करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
वायरलवीडियो का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने ‘आस्क द कैप्टन फेसबुक लाइव सेशन’ में कहा कि जांच के बाद उन्होंने एएसआई को बर्खास्त करने का निर्णय किया. एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि जांच में प्रथमदृष्ट्या पाया गया कि तरनतारन के सराय अमानत खान थाने में पदस्थापित एएसआई लाइटर और सिल्वर फॉइल की मदद से नशा कर रहा था। वीडियो में भी वह ऐसा करते दिख रहा है यह भी पढ़े: Coronavirus in Delhi: राजधानी दिल्ली में आज COVID-19 के 1,412 नए मामले आए सामने, 14 की मौत, 1,230 हुए रिकवर.
An Assistant Sub Inspector, Jorawar Singh, has been dismissed over a viral video showing him taking chitta (synthetic drug) in Tarn Taran: State government
— ANI (@ANI) August 22, 2020
प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री को महसूस हुआ कि एएसआई जोरावर सिंह को सेवा में बरकरार रखना और जारी रखना राज्य, पुलिस बल और आम लोगों के हितों के प्रतिकूल होगा.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)