Coronavirus in Delhi: राजधानी दिल्ली में आज COVID-19 के 1,412 नए मामले आए सामने, 14 की मौत, 1,230 हुए रिकवर
कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार राजधानी दिल्ली (Delhi) में शनिवार यानि आज कोविड-19 (COVID-19) के 1 हजार 4 सौ 12 नए मामले सामने आए हैं, 1 हजार 2 सौ 30 लोग रिकवर हुए और 14 लोगों की मौत हुई है. राजधानी दिल्ली में आए इन नए मामलों के साथ ही कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 60 हजार 16 हो गई है. इनमें से 1 लाख 44 हजार 1 सौ 38 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, वहीं 4 हजार 2 सौ 84 लोगों की मौत हुई है. राजधानी दिल्ली में कोविड-19 से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या वर्तमान में 11 हजार 5 सौ 94 है.

वहीं बात करें देश के बारे में तो स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में आज कोविड-19 के 69 हजार 8 सौ 78 नए मामले सामने आए. इसके अलावा इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से 9 सौ 45 लोगों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- ISIS Operative Arrested In Delhi: दिल्ली में आतंकी को गिरफ्तार किये जाने के बाद यूपी हाई अलर्ट पर, UP के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार बोले- उसके सहयोगी भी ऐक्टिव होंगे इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता

देश में आए इन नए मामलों के साथ ही कोविड-19 से संक्रमित कुल मामलों की संख्या बढ़कर 29 लाख 75 हजार 7 सौ 1 हो गई है. इसमें से 22 लाख 22 हजार 5 सौ 77 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, वहीं 55 हजार 7 सौ 94 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 6 लाख 97 हजार 3 सौ 30 है.