नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार राजधानी दिल्ली (Delhi) में शनिवार यानि आज कोविड-19 (COVID-19) के 1 हजार 4 सौ 12 नए मामले सामने आए हैं, 1 हजार 2 सौ 30 लोग रिकवर हुए और 14 लोगों की मौत हुई है. राजधानी दिल्ली में आए इन नए मामलों के साथ ही कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 60 हजार 16 हो गई है. इनमें से 1 लाख 44 हजार 1 सौ 38 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, वहीं 4 हजार 2 सौ 84 लोगों की मौत हुई है. राजधानी दिल्ली में कोविड-19 से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या वर्तमान में 11 हजार 5 सौ 94 है.
वहीं बात करें देश के बारे में तो स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में आज कोविड-19 के 69 हजार 8 सौ 78 नए मामले सामने आए. इसके अलावा इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से 9 सौ 45 लोगों की मौत हो गई.
Delhi reports 1,412 new #COVID19 cases, 1,230
discharges/recoveries/migrated and 14 deaths today.
Total number of cases now at 1,60,016 including 1,44,138 recovered cases, 11,594 active cases & 4,284 deaths. pic.twitter.com/ox1kifNcIE
— ANI (@ANI) August 22, 2020
देश में आए इन नए मामलों के साथ ही कोविड-19 से संक्रमित कुल मामलों की संख्या बढ़कर 29 लाख 75 हजार 7 सौ 1 हो गई है. इसमें से 22 लाख 22 हजार 5 सौ 77 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, वहीं 55 हजार 7 सौ 94 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 6 लाख 97 हजार 3 सौ 30 है.