चंडीगढ़, 25 मई. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Punjab CM Amarinder Singh) ने सोमवार को बलबीर सिंह सीनियर (Balbir Singh Sr) के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस हॉकी दिग्गज की दृढ़ता, समर्पण और खेल भावना हमेशा आने वाली कई पीढ़ियों के लिये प्रेरणा का काम करेगी.
अपने करियर में तीन ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के महानतम खिलाड़ियों में एक बलबीर सिंह सीनियर का दो सप्ताह से भी अधिक समय तक स्वास्थ्य संबंधी कई परेशानियों से जूझने के बाद सोमवार को निधन हो गया. अमरिंदर ने ट्वीट किया, ‘‘ओलंपिक में तीन बाद के स्वर्ण पदक विजेता हाकी दिग्गज बलबीर सिंह सीनियर के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. ’’ यह भी पढ़े-हॉकी के जादूगर बलबीर सिंह सीनियर का निधन, 96 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
अमरिंदर सिंह का ट्वीट-
Saddened to learn about passing away of Hockey legend Balbir Singh Sr. A Triple Olympic Gold medallist, he exemplified qualities of perseverance, dedication & sportsmanship. Sir, you will be dearly missed & will forever remain an inspiration! A grateful State bids you farewell. pic.twitter.com/bwQwJyYbdo
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) May 25, 2020
उन्होंने कहा, ‘‘वह दृढ़ता, समर्पण और खेल भावना की प्रतिमूर्ति थे। सर आपकी बहुत कमी खलेगी और आप हमेशा प्रेरणास्रोत बने रहोगे। भावभीनी विदाई. ’’