नयी दिल्ली, 16 दिसंबर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और पार्टी के कई अन्य सांसदों ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय तथा दूसरे अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार के खिलाफ सोमवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया और सरकार से उनके लिए न्याय की मांग की।
पियंका गांधी और कई अन्य सांसद संसद भवन में ‘मकर द्वार’ के निकट एकत्र हुए और ‘केंद्र सरकार अपना इकबाल दिखाओ, बांग्लादेश के हिंदुओं को न्याय दिलाओ’ के नारे लगाए।
केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्य प्रियंका गांधी ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान भी यह विषय उठाया।
बाद में उन्होंने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ आज विजय दिवस है। अपने शहीदों को नमन करती हूं। इंदिरा गांधी जी के दृढ़ नेतृत्व के साथ हमने ये लड़ाई लड़ी और जीत हासिल की। हमने उस वक्त जो लड़ाई लड़ी थी, वो उसूलों की लड़ाई थी। वो लोकतंत्र का उसूल था, जिसके ऊपर अत्याचार हो रहा है, उसके साथ खड़े होकर, अत्याचार के खिलाफ लड़ने का उसूल।’’
उनका कहना था, ‘‘उस वक्त देश अकेला था। इंदिरा गांधी जी ने पूरी दुनिया में इस अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई, पर किसी ने साथ नहीं दिया। लेकिन हमारा देश इस अत्याचार के खिलाफ खड़ा हुआ, इंदिरा गांधी जी खड़ी हुईं, हमारे देश की सेना खड़ी हुई, जनता खड़ी हुई।’’
प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘आज बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, हिंदुओं और ईसाइयों पर अत्याचार हो रहा है। मैं चाहती हूं कि भारत सरकार इसके खिलाफ आवाज उठाए, बांग्लादेश की सरकार से बात करे और उन्हें सुरक्षित रखने का काम करे।’’
हक
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)