Nepal Bus Accident: नेपाल में बस दुर्घटना में मारे गए 27 लोगों का पोस्टमार्टम जारी- खबर
nepal bus accident (img: tw))

काठमांडू, 24 अगस्त : नेपाल में बस दुर्घटना में जान गंवाने वाले 27 भारतीय तीर्थयात्रियों का पोस्टमार्टम शनिवार को बागमती प्रांत के एक अस्पताल में किया जा रहा है. इसके बाद शव महाराष्ट्र ले जाए जाएंगे. मीडिया में एक खबर में यह जानकारी दी गयी है. मध्य नेपाल में एक भारतीय पर्यटक बस शुक्रवार को राजमार्ग से पलटकर 150 मीटर नीचे तेज बहाव वाली मर्स्यांगदी नदी में गिर गई, जिससे कम के कम 27 भारतीय तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए.

समाचार पोर्टल ‘माई रिपब्लिका’ की एक खबर के अनुसार, बागमती प्रांत के चितवन जिले में भरतपुर अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है. खबर में पुलिस उपाधीक्षक दीपक राय के हवाले से कहा गया है कि पोस्टमार्टम के लिए शवों को अन्बू खैरेनी अस्पताल से चितवन ले जाया गया. महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को मुंबई में एक विज्ञप्ति में बताया कि भारतीय वायु सेना का एक विमान शवों को आज नासिक लाएगा. यह भी पढ़ें : Nepal Bus Accident: नेपाल बस दुर्घटना में वायु सेना का विमान महाराष्ट्र के तीर्थयात्रियों के शव नासिक लाएगा

पुलिस के अनुसार, यह घटना नेपाल के चितवन जिले में अन्बू खैरेनी इलाके में दोपहर को हुई. यह बस गोरखपुर से थी और इसमें चालक और दो सहायकों समेत 43 यात्री सवार थे. बस पोखरा से काठमांडू की ओर जा रही थी. नेपाल के सशस्त्र पुलिस बल (एपीएफ) के उप प्रवक्ता शैलेंद्र थापा ने ‘पीटीआई-’ से कहा कि 16 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि 11 लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गयी.