प्रभावी साबित हो रही है 15 जिलों में कोरोना हॉटस्पॉट को सील करने की नीति : उत्तर प्रदेश सरकार

लखनऊ, 11 अप्रैल उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को कहा कि राज्य के 15 जिलों में कोरोना वायरस हॉटस्पॉट (अति प्रभावित क्षेत्र) को सील करने की नीति प्रभावी साबित हो रही है और अन्य राज्य भी इसे अपना रहे हैं।

अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि चार दिन पहले उत्तर प्रदेश ने कोरोना वायरस हॉटस्पॉट को लेकर रणनीति बनाई थी जिसकी देशभर में तारीफ हो रही है। कुछ राज्यों ने इस नीति को अपनाना शुरू कर दिया है।

अवस्थी ने बताया कि 15 जिलों में चिह्नित 125 हॉटस्पॉट से संक्रमण के 329 मामले सामने आए हैं। कुल 2942 संदिग्ध लोगों की पहचान की गई है जिनमें से 2863 लोगों को पृथक किया गया है। हॉटस्पॉट में कड़ाई बरतने का प्रभावी असर हुआ है। इससे वायरस के प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी।

अवस्थी ने बताया कि हॉटस्पॉट क्षेत्रों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। लॉकडाउन का उल्लंघन करने के लिए 61 प्राथमिकी दर्ज की गई है। ज्यादातर मामले बरेली और गाजियाबाद के हैं। तबलीगी जमात से जुड़े 2428 भारतीय नागरिकों की पहचान की गई है जिनमें से 2231 को पृथक किया गया है।

मेरठ में आज की घटना का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि पुलिस कुछ लोगों को पृथक कराने गई थी । पुलिस दल पर पथराव किया गया जिससे सिटी मजिस्ट्रेट घायल हो गए लेकिन पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जमात से जुड़े विदेशी नागरिकों को पृथक किया गया है । कुल 259 पासपोर्ट जब्त किए गए हैं । विदेशी नागरिकों में 66 लोग नेपाल से हैं।

अवस्थी ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यों की समीक्षा बैठक में उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु हॉट स्पॉट चिह्नित करके लॉकडाउन की कार्यवाही की सराहना की गई। प्रदेश में अब तक 31 लाख लोगों ने ‘आरोग्य सेतु’ ऐप डाउनलोड किया है जो देश में अब तक सर्वाधिक है। उन्होंने कहा कि अन्य प्रदेशों द्वारा भी उत्तर प्रदेश द्वारा अपनाई गई रणनीति का अनुपालन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 125 हॉट स्पॉट चिह्नित करके कार्यवाही की गई है। अब तक 1,41,110 मकान चिह्नित करते हुए 8,95,021 व्यक्तियों को चिह्नित किया गया है। इन हॉट स्पॉट क्षेत्र में 329 कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति मिले हैं एवं 2,942 कोरोना वायरस संदिग्ध व्यक्तियों में से 2,863 व्यक्तियों को संस्थागत पृथक किया गया है। द्वितीय चरण में 55 हॉट स्पॉट चिह्नित करके कार्यवाही की गई है। अब तक 1,13,799 मकान चिह्नित करते हुए 7,00,068 व्यक्तियों को चिह्नित किया गया है।

इन हॉट स्पॉट क्षेत्र में 68 कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति हैं, जबकि 900 व्यक्ति संस्थागत पृथकवास में रखे गये हैं। प्रदेश के हॉट स्पॉट क्षेत्रों में अधिवासित लोगों को 509 घर पर डोर स्टेप डिलिवरी मिल्क बूथ एवं मैन द्वारा दूध वितरित किया जा रहा है। फल एवं सब्जी वितरण के लिए कुल 978 वाहन लगाये गये हैं। इन क्षेत्रों में 1,211 व्यक्तियों एवं 902 प्रोविजनल स्टोर के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जा रही है। हॉट स्पॉट क्षेत्रों के लिए 108 सामुदायिक रसोई संचालित हैं।

अवस्थी ने बताया कि जिला प्रशासन की अनुमति के बिना कोई भी व्यक्ति या संस्था फूड पैकेट्स का वितरण नहीं करेगा। बिना अनुमति के फूड पैकेट्स बांटने पर सम्बंधित के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 796 सरकारी तथा 1,989 स्वैच्छिक सामुदायिक रसोई के माध्यम से 12,35,317 लोगों को भोजन के पैकेट ट्स वितरित किये गये हैं। खाद्यान्न वितरण योजना के तहत निःशुल्क श्रेणी के अन्तर्गत 1,32,43,629 राशन कार्डों के सापेक्ष (अन्त्योदय की संख्या सहित) के सापेक्ष 91,29,820 कार्डों पर खाद्यान्न वितरित किया गया है। इसके अतिरिक्त प्रदेश में प्रचलित कुल 3,56,38,450 राशन कार्डों के सापेक्ष 2,73,57,149 कार्डों पर खाद्यान्न का वितरण किया गया। प्रदेश में डोर-स्टेप-डिलीवरी व्यवस्था के अन्तर्गत 20,462 स्टोर क्रियाशील हैं, जिनके माध्यम से 49,590 डिलीवरी मैन आवश्यक सामग्री निरंतर पहुंचा रहे हैं। फल एवं सब्जी वितरण व्यवस्था के अन्तर्गत कुल 42,213 वाहनों की व्यवस्था की गयी है। इसी क्रम में कुल 51.63 लाख लीटर दूध उपार्जन के सापेक्ष 33.95 लाख लीटर दूध का वितरण 19,453 डिलीवरी वैन के माध्यम से किया गया है।

उन्होंने बताया कि किसानों के हितार्थ चलाई गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत प्रदेश सरकार द्वारा 185 लाख किसानों के खाते में दो-दो हजार रूपए के आधार पर कुल 3700 करोड़ रूपए की धनराशि अंतरण किया गया है।

उन्होंने बताया कि 148.55 लाख किसान क्रेडिट कार्ड धारकों के फसली ऋण अदायगी की तिथि 31 मई, 2020 तक बढ़ा दी गई है। जायद सीजन के दृष्टिगत प्रदेश में 70 प्रतिशत क्षेत्रफल में बुआई सम्पन्न की जा चुकी है।

उन्होंने कहा कि बीज, उर्वरक एवं पेस्टीसाइड्स की पर्याप्त उपलब्धता है। प्रदेश में कृषि निवेशों हेतु रेल एवं सड़क परिवहन की अनुमति दे दी गई है। प्रदेश में कृषि एवं सहवर्ती उपकरण, सर्विस सेंटर, स्पेयर पाट्र्स की दुकानों को खोलने एवं कृषि यंत्रों के संचालन हेतु एक चालक तथा चार श्रमिकों को अनुमति प्रदान कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि अब तक तिलहन 99 प्रतिशत और दलहन 90 प्रतिशत की कटाई सम्पन्न की जा चुकी है। गेंहूं व जौ की कटाई का कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हित के लिए सदैव दृढ़ संकल्पित है।

अवस्थी ने बताया कि कोरोना वायरस के दृष्टिगत प्रदेश में लॉक डाउन अवधि में पुलिस विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही में अब तक धारा 188 के तहत 14,342 लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। अब तक कुल 35,569 लोग गिरफ्तार किये गये। प्रदेश में अब तक 14,60,095 वाहनों की सघन जांच में 20,898 वाहन सीज किये गये। जांच अभियान के दौरान 6,09,60,384 रूपए का शमन शुल्क वसूल किया गया। आवश्यक सेवाओं हेतु कुल 1,46,800 वाहनों के परमिट जारी किये गये हैं।

उन्होंने बताया कि कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 464 लोगों के खिलाफ 368 प्राथमिकी दर्ज करते हुए 163 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ‘फेक न्यूज’ पर कड़ाई से नजर रख रही है। ‘फेक न्यूज’ के तहत अब तक 155 मामलों का संज्ञान में लेते हुए साइबर सेल को सूचित किया गया है जो जांच के बाद कार्यवाही सुनिश्चित करेगा।

अवस्थी ने बताया कि निजामुद्दीन मरकज में सम्मिलित होने वाले विभिन्न जनपदों के 2,428 लोगों को चिह्नित करके 2,231 व्यक्तियों को पृथक किया गया है। एक फरवरी, 2020 के बाद 325 विदेशी तबलीगी जमा के व्यक्ति जो प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आये और मौजूद हैं, सभी 325 विदेशी व्यक्तियों का चिकित्सकीय परीक्षण करके पृथक किया गया है। तबलीगी जमात के 44 विदेशी सदस्यों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा 259 पासपोर्ट जब्त किये गये हैं। 66 व्यक्ति नेपाली नागरिक हैं।

अवस्थी ने बताया कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की श्रमिक भरण-पोषण योजना के तहत निर्माण कार्यों से जुड़े 12.25 लाख श्रमिकों के खाते में एक-एक हजार रूपए की धनराशि आरटीजीएस के माध्यम से भेजी गई है। इसके अतिरिक्त नगरीय क्षेत्र के 4.02 लाख श्रमिकों एवं ग्रामीण क्षेत्र के 2.86 लाख निराश्रित व्यक्तियों को भी एक-एक हजार रूपए की धनराशि का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश की 31,688 फैक्टरी से सम्पर्क किया गया, जिनमें 28,933 द्वारा अपने श्रमिकों को वेतन का वितरण कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 4,946 औद्योगिक इकाईयां चालू हो गई हैं। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग की सब कमेटी द्वारा आश्रय स्थल की संख्या 5,241 हो गयी है जिनमें अब तक रहने वालों की संख्या 1,25,989 है। उन्होंने कहा कि आश्रय स्थलों में 14 दिन की अवधि पूर्ण करने वाले लोगों का 14 दिन घर पर पृथक रखना भी सुनिश्चित किया जाये।

अवस्थी ने बताया कि अब तक प्रदेश के 41 जिलों से 448 कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए हैं इनमें से 32 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि कुल संक्रमित मरीजों में 254 मरीज तबलीगी जमात के हैं। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में 931 वेंटिलेटर बेड, 9,442 आइसोलेशन बेड तथा 12,119 क्वारेंटाइन बेड पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में 8,771 लोगों को मेडिकल क्वारेंटाइन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि अब तक 10,398 लोगों की जांच की गई है जिसमें से 9,950 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)