प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को कोविड-19 टीकों की बर्बादी रोकने के लिए केरल सरकार (Kerala Government) के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में टीकों की बर्बादी रोकना महत्वपूर्ण है. दरअसल, केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन (CM Pinarayi Vijayan) ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा था कि राज्य को केंद्र सरकार से टीकों की 73,38,806 खुराकें मिली और उपलब्ध अतिरिक्त खुराकों का भी इस्तेमाल करते 74,26,164 खुराकें दी गईं. मुख्यमंत्री ने इसके लिए राज्य के स्वास्थ्यकर्मियों खासकर नर्सो की सराहना की. यह भी पढ़ें- Kerala Assembly Election Results 2021: LDF ने इतिहास रचते हुए केरल में फिर से की सत्ता में वापसी, राज्य की ये सीटें रहीं चर्चा में.
प्रधानमंत्री मोदी ने विजयन के ट्वीट को टैग करते हुए बुधवार को लिखा, ‘‘टीकों की बर्बादी कम करने में हमारे स्वास्थ्यकर्मियों और नर्सों का उदाहरण प्रस्तुत करते देखना अच्छा लग रहा है. कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए टीकों की बर्बादी कम करना महत्वपूर्ण है.’’
Good to see our healthcare workers and nurses set an example in reducing vaccine wastage.
Reducing vaccine wastage is important in strengthening the fight against COVID-19. https://t.co/xod0lomGDb
— Narendra Modi (@narendramodi) May 5, 2021
केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 37,190 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,01,979 हो गयी थी. कोरोना संक्रमण के नये मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के मद्देनजर चार मई से नौ मई तक राज्य में लॉकडाउन जैसी सख्त पाबंदी मंगलवार से लागू की गई है.