देश की खबरें | पीजेपी के विधायक बच्चू कडू ने पुणे में शरद पवार से मुलाकात की

पुणे, 10 अगस्त प्रहार जनशक्ति पार्टी (पीजेपी) के अध्यक्ष एवं सत्तारूढ़ महायुति के सहयोगी विधायक ओमप्रकाश उर्फ ​​बच्चू कडू ने शनिवार को पुणे में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की।

मुलाकात के बाद कडू ने कहा कि वह एक सितंबर को फैसला करेंगे कि महायुति के साथ बने रहेंगे या गठबंधन छोड़ देंगे।

अमरावती के अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक सुबह मोदीबाग में पवार के आवास पर गए।

मुलाकात के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने बैठक में किसानों, मजदूरों और दिव्यांगजनों के जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने की योजना बनाई थी। मैं किसी से निराश नहीं हूं। महायुति छोड़ने या गठबंधन के साथ रहने के बारे में फैसला एक सितंबर को किया जाएगा।’’

शुक्रवार को छत्रपति संभाजीनगर में एक रैली के दौरान कडू ने चेताया था कि कि अगर किसानों और गरीबों की मांगें पूरी नहीं की गईं तो राजनीतिक दल राज्य के आगामी विधानसभा चुनावों में हर निर्वाचन क्षेत्र में 10,000 से अधिक वोट खो देंगे।

राकांपा (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, ‘‘कडू ने बहुत अच्छे काम किए हैं, खासकर दिव्यांगजनों के लिए। हालांकि, हमारी राजनीतिक विचारधाराएं अलग-अलग हैं, लेकिन उन्होंने दिव्यांगजनों के लिए काम किया है। मैं चाहती हूं कि राज्य की बेहतरी के लिए सभी लोग एक साथ आएं।’’

प्रहार जनशक्ति पार्टी सत्तारूढ़ महायुति का सहयोगी दल है, जिसमें एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भाजपा और अजीत पवार की राकांपा भी शामिल है।

कडू ने पहले कहा था कि उनका संगठन अक्टूबर में होने वाले राज्य के विधानसभा चुनावों में 288 सीट में से 20 पर चुनाव लड़ना चाहता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)