देश की खबरें | भुवनेश्वर स्थित एम्स के ऑर्थोपेडिक वार्ड में मरीज ने ‘आत्महत्या’ की

भुवनेश्वर, 17 दिसंबर ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ऑर्थोपेडिक वार्ड में 70 वर्षीय एक मरीज ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान ओडिशा के जाजपुर जिले के निवासी दिलीप साहू के रूप में हुई है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मरीज ने सोमवार देर रात वार्ड के पंखे से कथित तौर पर फांसी लगा ली।

एम्स-भुवनेश्वर के अधीक्षक अशोक जेना ने संवाददाताओं को बताया कि मरीज की सोमवार देर रात सवा दो बजे जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया और ढाई बजे उसे पुलिस को सौंप दिया गया।

जेना ने बताया कि मरीज को घुटना प्रतिरोपण के लिए पांच दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान पता चला कि साहू हेमट्यूरिया (मूत्र में खून आना) से पीड़ित था।

जेना ने बताया कि सोमवार देर रात करीब 1.15 बजे ड्यूटी पर मौजूद नर्सिंग स्टाफ और वार्ड के एक अन्य मरीज के रिश्तेदार ने साहू के शव को पंखे से लटकते हुए पाया।

पुलिस ने बताया कि साहू के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)