पेरिस, सात सितंबर पैरा तैराक सुयश जाधव शनिवार को यहां पैरालंपिक की पुरुषों की 50 मीटर बटरफ्लाई एस7 के फाइनल में प्रवेश करने में विफल रहे जिससे इस खेल में भारत का अभियान समाप्त हो गया।
हीट 1 में प्रतिस्पर्धा करते हुए 30 वर्षीय सुयश 33.47 सेकेंड के समय के साथ पांचवें स्थान पर रहे जो कुल मिलाकर 10वां स्थान था।
दो हीट से शीर्ष चार तैराक फाइनल में पहुंचते हैं।
जाधव एशियाई पैरा खेलों, विंटर ओपन पोलिश चैंपियनशिप और आईडब्ल्यूएएस विश्व खेलों में स्वर्ण पदक विजेता हैं।
महाराष्ट्र के सोलापुर के रहने वाले जाधव जब छठी कक्षा में थे तो लोहे की छड़ से खेलते समय गलती से यह बिजली की लाइन से छू गई थी। इसके बाद उनके दोनों हाथ कोहनी के नीचे से काटने पड़े।
वह लगातार तीन पैरालंपिक - रियो 2016, तोक्यो 2020 और पेरिस 2024 में 'ए' क्वालीफाइंग मार्क हासिल करने वाले पहले भारतीय पैरा तैराक बने।
एस7 श्रेणी में वो पैरा तैराक हिस्सा लेते हैं जिनके हाथ, धड़ और पैरों का मूवमेंट प्रभावित होता है या फिर छोटे कद वाले होते हैं या जिनके पैर नहीं होते।
भारत ने अब तक पैरालंपिक में इस खेल में केवल एक पदक जीता है जो मुरलीकांत पेटकर ने हीडलबर्ग खेलों में 1972 में स्वर्ण पदक के रूप में जीता था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)