दुबई में भारतीय दंपति की हत्या करने वाले पाकिस्तानी को मिल सकती है मौत की सजा
फांसी का फंदा/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

दुबई: लूटपाट की कोशिश के दौरान दुबई में एक भारतीय व्यावसायी और उनकी पत्नी की हत्या करने के आरोप में पाकिस्तान के एक व्यक्ति को मौत की सजा मिल सकती है. हीरेन आढिया और उनकी पत्नी विधि आढिया की गत 18 जून को उनके विला में हत्या कर दी गई और उनकी बेटी को घायल कर दिया गया था.

यह भी पढ़े | पाकिस्तान की संसद में इमरान खान ने ओसामा बिन लादेन को बताया 'शहीद', अमेरिका के खिलाफ निकाली अपनी भड़ास, देखें वीडियो.

घटना के 24 घंटे के भीतर दुबई पुलिस ने इस मामले में एक पाकिस्तानी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. दुबई पुलिस ने बताया कि पाकिस्तानी व्यक्ति अरबियन रैंचेस में भारतीय परिवार के घर में बरामदे का दरवाजा बंद न होने के कारण घुसने में सफल हो गया.

यह भी पढ़े | UAE और किर्गिस्तान में फंसे 300 से ज्यादा भारतीय नागरिक लौटे स्वदेश.

कानूनी सलाहकार हसन अल्हाइस ने कहा कि आरोपी पर दंपति की हत्या तथा उनकी बेटी की हत्या की कोशिश का आरोप लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि उसने एक से अधिक लोगों की हत्या की और मामला दूसरे अपराध चोरी से भी जुड़ा है.

ऐसे मामलों में संयुक्त अरब अमीरात दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 332 के तहत मौत की सजा तक का प्रावधान है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)