इस्लामाबाद: पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) ने गुरूवार यानि आज संसद में दुनियाभर में खूंखार आतंकी हमलों को अंजाम देने वाले अल-कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन (Osama bin Laden) को 'शहीद' करार दिया है. इस दौरान इमरान खान ने कहा कि ओसामा बिन लादेन को अमेरिकन सेना ने आकर एबटाबाद में मार दिया, शहीद कर दिया. इस वीडियो के सामने आने के बाद पाकिस्तान ने खुद स्वीकार कर लिया कि वह आतंकियों की मौत के बाद उन्हें शहीद का दर्जा देता है.
इस दौरान पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ जंग में अमेरिका का साथ नहीं देना चाहिए था. अमेरिका पर अपनी भड़ास निकालते हुए इमरान ने कहा कि अमेरिकी सेना ने पाकिस्तान में घुसकर लादेन को 'शहीद' कर दिया और पाकिस्तान को बताया भी नहीं और इसके बाद पूरी दुनिया पाकिस्तान की ही बेइज्जती करने लगी.
#BREAKING: Pakistan PM Imran Khan calls Global Terrorist Osama Bin Laden a shaheed (martyr) inside Pakistan National Assembly. Khan says, US came inside Pakistan and killed and martyred Osama Bin Laden. Says, Pakistan has faced humiliation for more than 10 years in war on terror. pic.twitter.com/qnNqrvBvDA
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) June 25, 2020
यह भी पढ़ें- कोरोना से पूरा पाकिस्तान बेहाल, लेकिन इमरान खान को सता रही भारत की चिंता, कहा- हेल्प के लिए हूं तैयार
इमरान खान ने आगे कहा कि अमेरिका की आतंकवाद के खिलाफ जारी जंग में पाकिस्तान ने अपने 70 हजार आदमियों को खो दिए. उन्होंने कहा जो देश से बाहर थे, इस घटना के बाद उन्हें काफी जिल्लत का सामना करना पड़ा. साल 2010 के बाद पाकिस्तान में ड्रोन अटैक हुए और सरकार ने सिर्फ निंदा की. उन्होंने कहा जब अमेरिका से इस हमले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा यह कारवाई पाकिस्तान सरकार से इजाजत लेने के बाद की जा रही थी.
बता दें कि अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के कमांडो ने एक और दो मई साल 2011 की दरमियानी रात को ऑपरेशन जेरोनिमो के तहत ओसामा बिन लादेन को खत्म कर डाला था. ओसामा ने न्यूयॉर्क में ट्विन टावर पर विमानों से हमला किया था, उस हमले में 3,000 लोग मारे गए थे.