चंडीगढ़: कोरोना वायरस महामारी की शुरूआत होने के बाद से पंजाब पुलिस के 3,800 से अधिक पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं. यह जानकारी रविवार को एक आधिकारिक बयान में दी गई. बयान में कहा गया है कि पंजाब पुलिस संक्रमित पुलिसकर्मियों को पल्स आक्सीमीटर, सेनेटाइजर और दवाओं वाली मुफ्त स्वास्थ्य किट मुहैया करा रही है.
बयान के अनुसार राज्य में अभी तक 3,803 पुलिसकर्मी इस बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 20 पुलिसकर्मी अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 2,186 पुलिसकर्मी पूरी तरह से ठीक हो गए हैं. वर्तमान में 1,597 पुलिसकर्मी कोविड-19 पॉजिटिव हैं.
बयान में कहा गया है, ‘‘सभी कोविड-19 पॉजिटिव पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्य किट मुहैया कराये जा रहे हैं जिसमें एक डिजिटल थर्मोमीटर, पल्स आक्सीमीटर, सेनेटाइजर, दवाएं, विटामिन आदि हैं. इस किट की कीमत कर सहित 1700 रुपये हैं लेकिन ये किट संक्रमित पुलिसकर्मियों को मुफ्त में मुहैया करायी जा रही हैं.’’
राज्य पुलिस ने 500 से अधिक कोविड-19 संक्रमित पुलिसकर्मियों को फोन किया है जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रह है या वे घर पर पृथकवास में हैं. इस कवायद में शामिल वरिष्ठ अधिकारियों ने इस दौरान न केवल कर्मियों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली बल्कि उन्हें सभी संभव मदद का भरोसा भी दिया. इस बयान में कहा गया है कि बीमारी से ठीक हो चुके 20 से अधिक पुलिसकर्मियों ने स्वेच्छा से अपना प्लाज्मा दान भी किया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)