ओडिशा के मुख्यमंत्री ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी
Mohan Charan Majhi - FB

भुवनेश्वर, 23 जून : ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर रविवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. माझी ने ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी और कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन के साथ, भुवनेश्वर के सत्संग विहार क्षेत्र के एक उद्यान में स्थापित मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.

राज्य सरकार उनकी पुण्यतिथि ‘बलिदान दिवस’ के रूप में मना रही. माझी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में मुखर्जी को राष्ट्रीय एकता और अखंडता का प्रतीक बताया और उनके योगदान की प्रशंसा की तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी. यह भी पढ़ें: Bihar Bridge Under Construction Collapsed: बिहार में एक सप्ताह से भी कम समय में तीसरा निर्माणाधीन पुल ढहा

मुखर्जी, प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के मंत्रिमंडल में शामिल रहे थे. उन्होंने 1951 में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ववर्ती भारतीय जनसंघ की स्थापना की थी.