मोतिहारी, 23 जून : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में रविवार को एक निर्माणाधीन छोटा पुल ढह गया, जो राज्य में एक सप्ताह से भी कम समय में तीसरी ऐसी घटना है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना मोतिहारी के घोड़ासहन प्रखंड में हुई, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
उन्होंने बताया कि अमवा गांव को प्रखंड के अन्य क्षेत्रों से जोड़ने के लिए राज्य के ग्रामीण निर्माण विभाग (आरडब्ल्यूडी) द्वारा नहर पर 16 मीटर लंबा पुल बनाया जा रहा था. इसे 1.5 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा था. यह भी पढ़ें : घुसपैठ-रोधी अभियान: जम्मू-कश्मीर में एक आतंकवादी का शव बरामद
आरडब्ल्यूडी के अतिरिक्त मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने ‘पीटीआई-’ को बताया, "घटना का सही कारण अभी तक पता नहीं चला है. यह एक गंभीर मामला है और विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."