India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले अक्षर पटेल का बयान, बोले- सही समय पर सही बल्लेबाज का इस्तेमाल करना अहम
Axar Patel, Suryakumar Yadav (Photo: X)

कोलकाता, 20 जनवरी: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 श्रृंखला से पहले भारत के उपकप्तान अक्षर पटेल ने सोमवार को कहा कि भारतीय टी20 टीम में सिर्फ सलामी बल्लेबाजों का क्रम ही तय है जबकि बाकी सभी बल्लेबाजों को क्रम को लेकर लचीला रूख अपनाना होगा.

भारतीय टीम बुधवार को ईडन गार्डंस पर पहला मैच खेलेगी. बल्लेबाजी क्रम में बार बार बदलाव के बारे में पूछने पर अक्षर ने कहा ,‘‘ यह सिर्फ मेरे बारे में नहीं है बल्कि टीम में सभी पर लागू होता है.’’

उन्होंने कहा ,‘‘ 2024 की शुरूआत से हमने तय किया था कि सलामी जोड़ी तय होगी जबकि तीसरे से सातवें नंबर तक सभी को हालात, संयोजन और मैच अप्स के अनुरूप लचीला रहने के लिये कहा गया है.’’

यह भी पढें: Happy Birthday Axar Patel: 31 साल के हुए अक्षर पटेल, टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में खेली थी शानदार पारी, यहां देखें उनका करियर

अक्षर ने कहा ,‘‘ ऐसा कोई तय क्रम नहीं है कि कोई बल्लेबाजी उसी क्रम पर खेलेगा. तीसरे से सातवें नंबर के बीच सभी के लिये यह लागू होता है. यह अभ्यास सत्र में तय होगा.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ टी20 क्रिकेट में सही समय पर सही बल्लेबाज का इस्तेमाल करना अहम है.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ अभी यहां आये एक ही दिन हुआ है. हमने (कप्तान सूर्यकुमार यादव, मुख्य कोच गौतम गंभीर और खुद अक्षर) बात की है. टीम नेतृत्व दल पर अतिरिक्त जिम्मेदारी है. बहुत कुछ बदला नहीं है. हमारे पास स्थिर टी20 टीम है और ज्यादा दबाव नहीं है.’’

अक्षर ने कहा ,‘‘ नेतृत्व दल का हिस्सा बनने पर कड़े फैसले लेने पड़ते हैं. हमने इस पर बात की है. एक दूसरे पर भरोसा रखना और सही राय लेना अहम है. हम यह भी बात करते हैं कि जो हो गया, वो वापिस नहीं आने वाला. अगली श्रृंखला से पहले सकारात्मक सोच के साथ उतरना जरूरी है.’’

उन्होंने लंबे समय बाद टीम में लौटे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का स्वागत करते हुए कहा ,‘‘ वह आखिरी बार वनडे विश्व कप 2023 फाइनल खेले थे और रिकवरी के बाद से उन्होंने सैयद मुश्ताक अली और विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया है. सीनियर खिलाड़ी की वापसी से टीम का मनोबल बढता है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)