Happy Birthday Axar Patel: 31 साल के हुए अक्षर पटेल, टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में खेली थी शानदार पारी, यहां देखें उनका करियर
Axar Patel (Photo: X)

Happy Birthday Axar Patel: भारतीय टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल आज यानी 20 जनवरी को 31 साल के हो गए और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 विजेता खिलाड़ी को हार्दिक शुभकामनाएं दीं. पटेल ने भारत के टी20 विश्व कप 2024 अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और भारत के लिए सफेद गेंद में एक प्रमुख सदस्य रहे हैं. स्टार खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ भारत की आगामी सीमित ओवरों की सीरीज और सभी महत्वपूर्ण आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते हुए नजर आ सकतें हैं.

यह भी पढें: India vs England, T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है टीम इंडिया और इंग्लैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़े

वर्ल्ड कप 2024 फाइनल खेली थी यादगार पारी

टी20 विश्व कप 2024 फाइनल में भारत साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर खिताब जीता था. इस मैच को को जब भी याद किया जाएगा तो विराट कोहली की 76 रन की पारी, जसप्रीत बुमराह का नई और पुरानी दोनों गेंदों से बेहतरीन स्पैल और हार्दिक पांड्या का अंतिम ओवर को याद किया जाएगा. लेकिन अक्षर पटेल की अहम पारी को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. पावरप्ले में 34 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद अक्षर को सर्किट-ब्रेकर के तौर पर बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा गया. जहां अक्सर ने 31 गेंदों पर उनकी 47 रनों की पारी खेली और कोहली के साथ बड़ी साझेदारी की.

31 साल के हुए अक्षर पटेल, टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में खेली थी शानदार पारी

इस मैच में अक्सर ने 1 चौका और 4 छक्के लगाए। अक्सर न सिर्फ बल्ले बल्कि गेंद से कमाल दिखाया, विश्व कप फाइनल में अक्षर पटेल ने फॉर्म में चल रहे ट्रिस्टन स्टब्स को बोल्ड कर एक विकेट चटकाया. अक्सर की यह पारी उनके जीवन के शानदान पलों में से एक थी.

अक्षर पटेल का करियर

अक्षर पटेल ने भारत के लिए 14 टेस्ट मैचों में 646 रन बनाए हैं. इस दौरान अक्षर ने 4 अर्धशस्तक भी जड़े हैं. इसके अलावा 14 टेस्ट में 19.35 की औसत के साथ 55 विकेट भी चटकाए हैं. वहीं 60 वनडे में 607 रन और 32.56 की औसत से 64 विकेट झटके हैं. अक्षर ने टी20 में भारत के लिए 66 मैचों में 498 रन बनाए हैं. जबकि 22.65 की औसत और 7.32 की इकॉनमी से 65 विकेट चटकाए हैं.