India vs England, T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है टीम इंडिया और इंग्लैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़े
भारत बनाम इंग्लैंड (Photo: @BCCI/@englandcricket)

India National Cricket Team vs England National Cricket Team, T20I Series 2025: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला 22 जनवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन (Eden Gardens) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. पहले टी20 मुकाबले के लिए दोनों टीमें कोलकाता पहुंच गई हैं. इस सीरीज में इंग्लैंड की कमान जोस बटलर (Jos Buttler) के कंधों पर हैं. जबकि, टीम इंडिया की अगुवाई सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कर रहे हैं. India vs England, 1st T20I Match: ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड 13 साल पुराना बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया, कोलकाता में जीत बेहद जरूरी

इंग्लैंड के साथ टी20 इंटरनेशनल खेलेगी टीम इंडिया

साल 2025 में सबसे पहले इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आई है. टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी को खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला 25 जनवरी को खेला जाएगा. सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 जनवरी को खेला जाएगा. चौथा मैच 31 जनवरी को खेला जाएगा. जबकि, सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 2 फरवरी को खेला जाएगा.

हेड टू हेड रिकॉर्ड (IND vs ENG Head To Head)

बता दें कि अब तक दोनों टीमों के बीच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कड़ा मुकाबला देखने को मिला है. दोनों टीमों के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 24 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 13 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं, जबकि 11 मुकाबले इंग्लैंड की टीम ने अपने नाम किए हैं. दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में सर्वोच्च स्कोर 224 रन है, जो टीम इंडिया ने साल 2021 में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बनाया था. सबसे कम टीम स्कोर 165 रन है.

टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों का रहा है अच्छा प्रदर्शन

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली ने 21 मैचों में 39.93 की औसत और 135.66 की स्ट्राइक रेट के साथ 648 रन बनाए हैं. विराट कोहली के अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 34.16 की औसत और 138.98 की स्ट्राइक रेट से 467 रन बनाए हैं. गेंदबाजी की बात करें तो दिग्गज गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने इंग्लैंड के खिलाफ 11 मैचों में 16 विकेट चटकाए हैं. युजवेंद्र चहल के अलावा हार्दिक पांड्या ने 14 विकेट अपने नाम किए हैं.

इंग्लैंड के इन खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन

टीम इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान जोस बटलर ने बनाए हैं. जोस बटलर ने टीम इंडिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के 22 पारियों में 145.25 की स्ट्राइक रेट से 498 रन बनाए हैं. जोस बटलर के अलावा जेसन रॉय ने 15 मैचों में 131.85 की स्ट्राइक रेट से 356 रन बनाए हैं. इन दोनों के अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 133.84 की स्ट्राइक रेट से 174 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में क्रिस जॉर्डन ने टीम इंडिया के खिलाफ 25.42 की औसत से 24 विकेट लिए हैं. क्रिस जॉर्डन के अलावा आदिल राशिद ने 7.52 की इकॉनमी रेट से नौ विकेट लिए हैं.

कोलकाता में कुछ ऐसा हैं रिकॉर्ड

बता दें कि टीम इंडिया और इंग्लैंड की टीम कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर करीब 13 साल बाद आमने-सामने होंगी. इससे पहले दोनों टीमें 29 अक्टूबर साल 2011 को भिड़ी थी. कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 का सिर्फ एक मुकाबला खेला गया है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.