देश की खबरें | दिल्ली में एक व्यक्ति से 10 लाख रुपये की ठगी, दो साइबर ठग गिरफ्तार

दिल्ली, 21 नवंबर ऑनलाइन निवेश के बहाने एक व्यक्ति से 10 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

आरोपियों की पहचान देवराज कपूर (40) और फतेह सिंह (25) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, 24 अक्टूबर को एक शिकायतकर्ता ने बताया कि ऑनलाइन निवेश के बहाने उसके साथ 10 लाख रुपये की ठगी की गई।

पुलिस ने पीड़ित के हवाले से बताया कि वह सोशल मीडिया पर कुछ समूहों में शामिल हो गया था, जहां उसे ऑनलाइन निवेश करने का लालच दिया गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘रुपये के लेन-देन और तकनीकी विश्लेषण पर ध्यान केंद्रित करते हुए छह नवंबर को जयपुर और महाराष्ट्र से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।’’

अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपी होटल में ठहरते थे और अपना ठिकाना बदलते रहते थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)