ठाणे, 17 सितंबर: केंद्रीय मंत्री कपिल पाटिल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्मदिन पर शुक्रवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के 100 कार्यालयों का उद्घाटन किया. भाजयुमो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की युवा शाखा है.
इस मौके पर उन्होंने बदलापुर में एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अगले दो दिनों में 200 और कार्यालय खोले जाएंगे. उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र भिवंडी में 'एक रुपये' वाले 11 क्लीनिकों का भी उद्घाटन किया.
भाजपा की ठाणे इकाई ने प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाने के लिए सेवा सप्ताह शुरू किया है.