भुवनेश्वर, नौ दिसंबर ओडिशा सरकार ने प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) सम्मेलन के लिए सोमवार को भूमि पूजन किया। तीन दिवसीय इस सम्मेलन का अगले साल आठ जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उद्घाटन करेंगे।
प्रवासी भारतीय दिवस के 18वें संस्करण की विषयवस्तु ‘विकसित भारत में प्रवासी भारतीयों का योगदान’ होगी। इस दौरान राष्ट्र निर्माण में वैश्विक भारतीय समुदाय की भूमिका को सराहा जाएगा।
उद्योग विभाग के प्रधान सचिव हेमंत शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय गणमान्य व्यक्तियों और शीर्ष भारतीय अधिकारियों सहित 7,000 से 10,000 प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम ओडिशा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करेगा और युवा प्रवासियों को भारत के विकास में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) वाई बी खुरानिया ने कहा कि राज्य पुलिस इस कार्यक्रम के लिए विस्तृत सुरक्षा व्यवस्था कर रही है।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समापन सत्र में भाग लेंगी एवं प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार प्रदान करेंगी। यह कार्यक्रम आठ से 10 जनवरी तक जनता मैदान में आयोजित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम को युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के सहयोग से आयोजित किया जाएगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)