भुवनेश्वर, 8 जून : ओडिशा में सात और लोगों के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 45 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. शनिवार तक 12 मरीज ठीक हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या फिलहाल 33 है. अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशों के बाद राज्य ने संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए कदम उठाए हैं.
राज्य एवं जिला निगरानी इकाइयां इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी और गंभीर श्वसन रोग के मामलों पर बारीकी से नजर बनाये हुए है. अधिकारियों को अस्पतालों में आने वाले गंभीर श्वसन रोग के सभी मामलों की कोविड जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. यह भी पढ़ें : मणिपुर के लोगों की पीड़ा के प्रति प्रधानमंत्री की ‘असंवेदनशीलता’ ‘वास्तव में चौंकाने वाली’: कांग्रेस
गंभीर श्वसन रोग से पीड़ित लोगों में कोविड-19 की पुष्टि होने के बाद उनके नमूनों को जीनोम अनुक्रमण की जांच के लिए आईसीएमआर वायरस अनुसंधान एवं नैदानिक प्रयोगशाला भेजा जाएगा. मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार,गंभीर श्वसन रोग से पीड़ित लोगों को अपने लक्षणों पर नजर रखनी चाहिए और तबीयत बिगड़ने पर चिकित्सा देखभाल लेनी चाहिए.













QuickLY